यूपी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई के घंटे होंगे कम, रविवार के साथ दो शनिवार भी रहेगी छुट्टी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने नई एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने के उद्देश्य से एजुकेशन डिपार्टमेंट को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत ही स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई नियमावली तैयार करने के आदेश दिए हैं। नई नियमावली लागू होने के बाद कक्षाओं का समय 35 मिनट हो जाएगा।

सीएम योगी ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को भी जरुरी निर्देश जारी कर दिए हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब स्कूलों में पढ़ाई के घंटे कम कर दिए जाएंगे। यही नहीं रविवार के साथ बच्चों को महीने में दो शनिवार की भी छुट्टी मिलेगी। देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यूपी के स्कूलों में एक सप्ताह के भीतर 29 घंटे ही पढ़ाई कराई जाएगी। सभी स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक पांच से 5.30 घंटे पढ़ाई होगी और दो शनिवार को दो से ढाई घंटे ही क्लास लगेगी। यही नहीं महीने में दो शनिवार की छुट्टी रहेगी।

ये शनिवार महीने का दूसरा और चौथा शनिवार हो सकता है। इस दौरान स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले आम विषयों की कक्षाओं की समय सीमा को घटा दिया जाएगा। वर्तमान समय में आम विषयों की क्लास 45 मिनट होती है जिसकी समयावधि कम करके 35 मिनट कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति व आरक्षण घोटाले की जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री आवास, मिला आश्‍वासन

वहीं प्रमुख विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश व्याकरण और हिन्दी व्याकरण की क्लास 40-50 मिनट तक लगेगी। इसके साथ ही साल में दस दिन विभिन्न तारीखों पर बच्चों को बिना स्कूली बैग के बुलाया जाएगा। इस दौरान शिक्षक उन्हें प्रैक्टिल या मौखिक पढ़ाई कराएंगे और बच्चों के स्कूल के बस्ते से भी मुक्ति मिलेगी। जाहिर है कि पढ़ाई के घंटे कम होने से छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा।

यह भी पढ़ें- यूपी के परिषदीय स्कूलों में आयोजित होगी NAT, बच्चे ओएमआर शीट पर देंगे सवालों के जवाब