आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने संदेशखाली के एसडीपीओ को चुनाव कार्यों से हटा दिया। इसके अलावा दो और पुलिस अधिकारियों को उनकी ड्यूटी से हटाया गया है। इस सूची में सुंदरबन पुलिस जिले के अधीक्षक(एसपी) और दमदम क्षेत्र के रहरा थाने के थानेदार(आइसी) शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दो नोटिस जारी कर इस फैसले की घोषणा की है। नोटिस के अनुसार अमीनुल को बशीरहाट जिला पुलिस के मिनाखां सबडिवीजन के एसडीपीओ के पद से हटा दिया गया है। ज्ञात हो कि संदेशखाली भी मीनाखां सबडिवीजन के अंतर्गत है। संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख और उसके समर्थकों की गतिविधियों को लेकर बशीरहाट जिला पुलिस की भूमिका पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं और ऐसे में आयोग ने पुलिस अधिकारी अमीनुल का तबादला कर दिया।
दूसरी ओर, सुंदरबन पुलिस जिला अधीक्षक कोटेश्वर राव को भी उनके पद से हटा दिया गया है और बताया गया है कि अब उनका उपयोग चुनाव कार्य में नहीं किया जाएगा। इसके अलावा रहरा थाने के आइसी देबाशीष सरकार को उनके पद से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि इन पुलिस अधिकारियों का तबादला उन सभी क्षेत्रों से किया गया है जहां आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SBI को कल शाम तक देना होगा ब्योरा, 15 मार्च तक पब्लिश करे EC
मिनाखां एसडीपीओ का कार्यक्षेत्र बशीरहाट लोकसभा के अंतर्गत था। कोटेश्वर जयनगर और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक थे। फिर आइसी देबाशीष दमदम लोकसभा अंतर्गत राहरा थाने में कार्यरत थे। सूत्रों के मुताबिक, राज्य से उनके नामों की सिफारिश करने को कहा गया है कि किसे यहां भेजा जाएगा।
बता दें कि चुनाव आयोग ने छठे चरण के पुरुलिया और पूर्वी मेदिनीपुर में मतदान से पहले रविवार को एक एसपी समेत चार पुलिस अधिकारियों को एक साथ हटाने का आदेश दिया था। इनमें से तीन पूर्वी मेदिनीपुर जिले के थे। दिवाकर दास को कांथी के एसडीपीओ पद से हटा दिया गया था।