जम्‍मू–कश्‍मीर के पूर्व CM उमर व महबूबा के बाद पूर्व IAS अफसर शाह फैसल पर लगा PSA

जन सुरक्षा कानून

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला व महबूबा मुफ्ती के बाद अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) 2011 बैच के टॉपर और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के संस्थापक शाह फैसल पर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि शाह फैसल पर किन आरोपों के तहत पीएसए लगाया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि शाह फैसल पिछले साल अगस्त में दिल्ली से इस्तांबुल जा रहे थे उसी समय उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया था। हिरासत में लिए जाने के बाद शाह फैसल को दिल्ली से श्रीनगर लाया गया और फिर उन्हें उनके आवास में नजरबंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- टली फारुक अब्दुल्ला की रिहाई, पीएसए की अवधि तीन महीने बढ़ी

वहीं पांच अगस्त को जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किया गया तो शाह फैसल ने एक ट्वीट किया था। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

गौरतलब है कि शाह फैसल ने ट्वीट किया कि राजनीतिक अधिकारों को फिर से पाने के लिए कश्मीर को लंबे, निरंतर और अहिंसक राजनीतिक आंदोलन की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- J-K: इस्तीफा देकर IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल ने की अपनी पार्टी JKPM की घोषणा