लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस पेड़ से टकराई, 40 यात्री घायल

दुर्घटनाग्रस्‍त प्राइवेट बस
दुर्घटनाग्रस्‍त प्राइवेट बस।

आरयू वेब टीम। बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में शनिवार को बीसलपुर मार्ग पर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कमुआ मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 40 लोग घायल हो गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर आस-पास के लोग जुट गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मद्द से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को शामली जिले से प्राइवेट बस 60 यात्रियों को लेकर लखीमपुर जा रही थी। बस में सवार सभी यात्री सत्संग से लौट रहे थे। तभी भोर में करीब पांच बजे बरेली में बीसलपुर में ग्राम कमुआ कला गांव के पास सामने से लिप्टिस की लकड़ी भरी ट्रॉली आ गई। बस उससे टकराकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में आगे की तरफ बैठे लोगों को चोट लगी है। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकाला और अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें- शिमला में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस पलटने से ड्राइवर समेत चार की मौत, तीन यात्री घायल

बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने मीडिया को बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया  है। हादसे में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं, दो लोगों की स्थिति गंभीर है। घटना बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण हुई।

यह भी पढ़ें- अयोध्या से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस डंपर से टकराई, चार की मौत, दर्जनों घायल