आरयू वेब टीम। शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। शुक्रवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के चयन के लिए बनी कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। कमेटी की ओर से प्रफुल्ल पटेल ने इस प्रस्ताव को पेश किया। कमेटी के इस फैसले का मतलब है कि अभी शरद पवार ही एनसीपी की कमान संभालेंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को बैठक के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘मेरे समेत कई नेता शरद पवार से मिले और हमने उनसे लगातार अनुरोध किया कि वे अपने फैसले पर फिर से विचार करें, क्योंकि देश को और पार्टी को उनकी अभी जरूरत है। न केवल एनसीपी के नेता बल्कि पार्टी के अन्य नेता और जाने-माने लोगों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया था।’
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘पवार साहेब ने बिना हमें बताये फैसला लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओ की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं।’
यह भी पढ़ें- शरद पवार का बड़ा फैसला, NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
साथ ही कहा कि ‘शरद पवार जी ने दो मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति गठित की थी। आज कमेटी की बैठक हुई।’
गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दो मई को पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से पार्टी की सीनियर के नेता उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। शरद पवार ने भी इस मांग पर विचार करने की बात कही थी।