शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने किया आरोपों से मुक्‍त, तो बोले, साढ़े सात साल से दर्द व टॉर्चर से रहा था गुजर

सुनंदा पुष्कर
सुनंदा पुष्कर के सास शशि थरूर। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को पत्‍नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर की हत्या के आरोपों से बरी कर दिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। वहीं राहत मिलने के बाद थरूर ने अदालत को आभार व्यक्‍त करते हुए कहा कि मैं साढ़े सात साल से इस टॉर्चर और दर्द से गुजर रहा था।

मालूम हो कि सुनंदा पुष्कर की मौत 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक होटल में हुई थी। मौत से कुछ ही दिन पहले सुनंदा ने थरूर के एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था।

पत्‍नी की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ धारा 307, 498 ए के तहत केस दर्ज किया था। थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ क्रूरता से पेश आने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- सुनंदा पुष्‍कर कांड में शशि थरूर को इन शर्तों के साथ मिली अग्रिम जमानत

वहीं शशि थरूर को राहत मिलने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा ‘सत्यमेव जयते! सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली कोर्ट ने कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर को बरी कर दिया है।’

यह भी पढ़ें- हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर कोलकाता कोर्ट ने शशि थरूर को किया तलब