आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार में यूपी की बोर्ड परीक्षा में की जा रही सख्ती के बाद आज जहां भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्रदेश के भविष्य से जोड़कर देखा है। वहीं पूर्व की सपा और बसपा सरकार पर सवाल उठाएं हैं।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। सूबे की सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शिक्षा में छात्रों के काम आने वाले जरूरी सुधार की कोशिशें शुरू कर दी थीं।
यह भी पढ़ें- मोदी-योगी का पोट्रेट बनाने वाले दसवीं के छात्र को योगी सरकार देगी दो लाख रुपए
वहीं प्रदेश भर में बड़ी संख्या में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों के बारे में प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को प्राथमिकता के तौर पर भरने की पूरी कोशिश में लगी है। अब छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: दिनेश शर्मा
पिछली सपा और बसपा सरकार को भी बनाया
प्रदेश की पिछली सरकारों पर निशाने पर लेते हुए चन्द्रमोहन ने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर पर मीडिया से कहा कि एक वक्त था जब यूपी बोर्ड की शिक्षा प्रणाली देश में सबसे प्रतिस्पर्धी थी और इस वजह से यहां पढ़ने वाले छात्रों को बड़े सम्मान की नजर से देखा जाता, लेकिन सपा और बसपा की पिछली सरकारों ने नकल और शिक्षा माफियों के साथ मिलकर यूपी बोर्ड की गरिमा को धूमिल कर दिया। यूपी बोर्ड परीक्षाएं नकल की वजह से बदनाम होने गयी थी।
यह भी पढ़ें- UP बोर्ड: एग्जाम के पहले दिन सेंटरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम
आसान होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
प्रदेश प्रवक्ता ने योगी सरकार की एक और कदम की तारीफ करते हुए कहा कि एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों से सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करवाने से अब यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना काफी आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- सिर्फ नंबर और नौकरी हासिल करना नहीं है पढ़ाई का उद्देश्य: दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा के फैसलों की तारीफ करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, परीक्षा केंद्र निर्धारण की आनलाइन व्यवस्था से माफियाओं को बाहर करना, कोडिंग सिस्टम जैसे अभूतपूर्व कदम उठाकर भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का वाजिब फल देने की पृष्ठभूमि तैयार की है। वहीं खुद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जिस तरह से बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं उससे सरकार की विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंता उजागर होती है। बोर्ड परीक्षाओं की सूचिता में बढ़ावा होने से यहां से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी कहीं ज्यादा काबिल और सक्षम साबित होंगे। इससे प्रदेश का भविष्य संवरेगा।