आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को राजभवन में काकोरी कन्या इंटर कालेज, की छात्रा अजरा खातून और बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज के छात्र शिवम रावत को सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने दोनों छात्रों को 25-25 सौ रुपए की धनराशि इनाम स्वरूप देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि पिछले साल 19 दिसंबर को काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित शहीद स्मृति समारोह में शिवम और अजरा ने काफी प्रभावशाली ढंग से शहीदों के बारे में अपनी बात रखी थी।
इस दौरान वहां मौजूद राज्यपाल ने उनका भाषणा सुनकर काफी प्रशांसा की थी। साथ ही राजभवन में दोनों का सम्मान करने के साथ ही नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या के हालात पर राज्यपाल से मिल शिवपाल ने राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग, समर्थकों ने राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन
इसी क्रम में आज राज्यपाल ने दोनों विद्यार्थियों को राजभवन बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही राज्यपाल ने अजरा खातून को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की उर्दू प्रति तथा छात्र शिवम रावत को हिंदी प्रति भी भेंट की।
इस दौरान अजरा खातून के साथ उनके पिता अब्दुल रहीम और काकोरी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या खुर्शीद शाह उपस्थित थे। वहीं शिवम रावत के साथ उनके पिता बसंत लाल और बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार सिंह भी मौजूद रहें।