आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत एक गाने से की है। इस गाने में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा के इस गाने को पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है। सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी के इस गाने का जवाब सपा के गाने से देते हुए कहा कि भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।
भाजपा के गाने को लेकर शिवपाल यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा- “भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे। अखिलेश आइए, जनता पुकारती है…खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए…।”
गौरतलब है कि यूपी भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में यूपी भाजपा द्वारा एक सॉन्ग के जरिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है। इस गाने में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुख्तार और उमेश पाल हत्याकांड जिक्र किया गया है।
बताया जा रहा है कि चुनाव में प्रचार वाहनों पर इस सॉन्ग को दिखाया जाएगा। इस गाने के बोल हैं, ”गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर यूपी को वापस जलाइए। यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम्हीं तो थे। जेपी के सपने तोड़ दिए, वो बेटे तुम्हीं तो थे। एक बार फिर से टोंटी चुराइए। गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए।”
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या पर शिवपाल का पलटवार, सिराथू सीट पर मिली हार याद दिला कहा, सपा ने निपटाने का किया काम
यूपी भाजपा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया वीडियो करीब चार मिनट का है। जिसमें भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। इसमें अपराधियों और माफियाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार में आरक्षण मिलने की बातें भी कही गई है। बता दें कि इस वीडियो गाने में अखिलेश यादव के साथ ही अतीक अहमद को दिखाया गया।