आरयू वेब टीम।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कर मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए किसानों के हित की बात की। शिवपाल ने कहा कि चुनाव के समय मीठी-मीठी बातें करने के साथ ही लंबा-चौड़ा वादा करने वाले बीजेपी नेताओं से जनता सावधान रहे। यह लोग चुनाव के बाद उन्हें दिखाई भी नहीं देंगे।
दिल खोलकर कि नेताजी की तारीफ
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दिल खोलकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी जब भी सत्ता में आए तो उन्होंने गरीबों, मजदूरों, किसानों और छोटे व्यापारियों की लिए अनेक योजनाएं बनाई। इसके उलट मोदी सरकार ने नोटबंदी करके सबसे ज्यादा नुकसान किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का ही किया है। सरकार बनने पर किसानों की फसल की लूट नहीं होने दी जाएगी। सही मूल्य के लिए किसानों को भी चाहिए कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली की कुर्सी भी हासिल करें।
लागत का डेढ़ गुना मूल्य किसानों को मिले
आलू और धान पैदा करने वाले किसानों को उनकी फसल की लागत भी नहीं मिल रही। क्षेत्र का आलू किसान आज बहुत ही बदहाल है। उसे एक पैकेट का मात्र सौ रुपये ही मिल पा रहा है, जबकि 1 कुंतल आलू पैदा करने में 1 हजार रुपये का खर्च आता है। किसान को फसल की लागत का कम से कम डेढ़ गुना मूल्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं के लिए 2500 रुपये और धान के लिए कम से कम दो हजार रुपये कुंतल का दाम मिले तभी किसान और देश खुशहाल होगा।
…तो आज बड़े स्कूलों में किसानों के बच्चे भी पढ़ रहे होते
किसानों के हित की बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने इसके लिए पत्र लिखकर केंद्र सरकार से गुजारिश भी की थी। इसके बाद भी केन्द्र सरकार ने आलू व धान किसानों का लाभकारी मूल्य तय नहीं किया, जिस कारण किसान को अपनी उपज को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है। अगर सरकार ने उनकी बात मान ली होती तो आज किसानों के बच्चे भी बड़े स्कूलों में पढ़ रहे होते, उनके पास भी अच्छे कपड़े और अन्य सुख-सुविधाएं होती।