SIR के नाम पर बड़ा षड्यंत्र रच रही भाजपा, शिवपाल यादव ने लगाया आरोप

शिवपाल यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) को लेकर शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा नेता ने कहा कि भाजपा एसआइआर के नाम पर एक बड़ा षड्यंत्र रच रही है, जिसे समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।

विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर सही मतदाताओं के नाम हटने नहीं देगी। साथ ही कहा कि जो समाजवादी पार्टी एसआइआर के मुद्दे पर बोल रही है, वह सिर्फ बोल नहीं रही, बल्कि भाजपा जो षड्यंत्र कर रही है, समाजवादी पार्टी उसे लड़ भी रही है। जो सही वोट हैं, उन्हें सही कराएगी। साथ ही आरोप लगाया कि एसआइआर की आड़ में खास वर्गों और क्षेत्रों के मतदाताओं को सूची से बाहर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि चुनावी लाभ लिया जा सके। शिवपाल यादव ने कहा कि ये लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।

वहीं सपा नेता ने साफ किया कि यह लड़ाई केवल विधानसभा तक सीमित नहीं रहेगी। जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर अदालत तक जाएगी। साथ ही कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे और जिनके नाम गलत तरीके से हटाए जा रहे हैं, उन्हें दोबारा जुड़वाने की प्रक्रिया में मदद करेंगे। शिवपाल यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार मतदाता सूची में हेरफेर कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें- रामगोपाल का भाजपा सरकार पर आरोप, SIR प्रक्रिया में जुटे अधिकारियों पर बनाया जा रहा दबाव

शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष हों, इसके लिए मतदाता सूची का सही होना जरूरी है। यदि सूची में गड़बड़ी होगी, तो जनता का भरोसा लोकतंत्र से उठ जाएगा। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।

यह भी पढें- अखिलेश ने कहा, भाजपा का सपना पूरा करने के लिए चुनाव आयोग करा रहा SIR, दबाव के चलते जा रही BLO की जान