बोले अखिलेश, मोदी जानते है UP हारने के बाद डगमगा जाएगी दिल्‍ली की कुर्सी

अखिलेश
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव। फोटो-आरयू

आरयू वेब टीम।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सातवें चरण के प्रचार के लिए गाजीपुर जनपद में चुनावी जनसभा की। अंतिम चरण का प्रचार कर रहे सपा मुखिया ने विरोधी दलों पर पूरी ताकत से हमला किया।

भाजपा पर निशाना साधते हुए बोले कि अच्छे दिन वालों ने सबको लाइन में लगाया। नोटबंदी के बहाने जनता का पैसा जमा करा लिया। इसके बाद भी अब तक प्रधानमंत्री यह भी नहीं बता रहे कि कितना काला धन जमा हुआ।

भाजपा के लोगों ने जुमलेबाजी कर देश की आम जनता को धोखा दिया है। अब खुद को हारता देख इनकी भाषा बदल गयी है। भाजपा के छोटे-बड़े नेता खिसियाने लगे है। प्रधानमंत्री कई बार पूछने पर भी अपने काम नहीं बता रहे है, उन्‍हें अपने तीन साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। इस हाल में उनका सिर्फ कारनामा बोल रहा है।

रहीं बात मेरी तो मैनें तो पांच साल का हिसाब दे दिया। सबकुछ रेकॉर्ड में दर्ज है। मोदी खुद को हारता हुआ देख कर समझ रहे है कि यूपी हारने के बाद दिल्‍ली की कुर्सी भी उनकी डगमगा जाएगी।

पत्‍थरवाली आजकल पढ़ रही लंबा भाषण

मायावती के स्‍मारकों पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पत्‍थर वाली आजकल जनसभाओं में लंबा भाषण पढ़ रही है। उनका भाषण चलता रहता है और लोग कुर्सी पर बैठकर अपनी नींद पूरी कर लेते है।

अब उनकी भाषा बदल गई है, कहती है कि विकास करूंगी। उनके विकास का स्मारक तो लखनऊ में नौ साल से देख रहे हैं। मायावती की मूर्ति पर कटाक्ष करते हुए बोले कि जिसका हाथ, नाक, कान, पत्थर का हो उस पर कौन भरोसा करेगा।

आज एक बार फिर मायावती को अपनी बुआ बताते हुए अखिलेश बोले कि कहने को तो वो हमारी बुआ है, लेकिन कब बीजेपी से रक्षाबंधन मना लें नहीं पता।

विकास के नाम पर सीएम ने चैलेंज करते हुए कहा कि बीजेपी-बीएसपी वालों अपने काम लेकर आओ, देख लेना आपका काम हमारे काम के सामने छोटा हो जाएगा। हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाया हैं।

जनसभा में मौजूद जनता से वादा करते हुए कहा कि इस सड़क को हम गाजीपुर तक लाने का काम करेंगे। हम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को न सिर्फ 30 महीने में पूरा करेंगे बल्कि उस पर भी सेना के विमान उतार कर दिखा देंगे।