आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे व फिल्म सिटी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। जहां शिवसेना के मुखपत्र सामना में फिल्म सिटी को यूपी ले जाने के विचार लेकर योगी पर निशाना साधा है। वहीं यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार को शिवसेना पर पलटवार किया है। सिद्धार्थनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई प्रवास से उद्धव ठाकरे की नींद हराम हो चुकी है।
मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे से उद्धव ठाकरें निंद हराम हुई है जिसके कारण वो ‘सामना’ के माध्यम से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो निंदनीय है। ये उनका पार्टी कल्चर हो सकता है। हम बॉलीवुड का खुले दिल से स्वागत करते हैं। हम आधुनिक फिल्म सिटी बनाएंगे। यूपी में योगी जी के नेतृत्व में निवेशक आना चाहते हैं, क्योंकि सुरक्षा का माहौल है।
यह भी पढ़ें- यूपी में फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी ने बॉलीवुड हस्तियों के साथ बैठक कर कहा, यह बनेगी भारत के पहचान की प्रतीक
उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना को दूसरों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। उन्हें पहले बॉलीवुड के साथ अपने रिश्तों को सुधारना चाहिए। यदि वे फिल्म सिटी रखना चाहते हैं, तो उन्हें इसे रखना चाहिए, कोई भी नहीं छीन रहा। यह प्रतियोगिता है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में फिल्म सिटी बनाने की योजना बना रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को मुंबई पहुंचकर फिल्म सितारों से मुलाकात की। जिसे लेकर सामना के लेख में शिवसेना ने लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महात्मा हैं।
इन साधु-महात्मा का मुंबई मायानगरी में आगमन हुआ और वे समुद्र तट पर स्थित ‘ओबेरॉय ट्राइडेंट’ मठ में ठहरे हैं। साधु महाराज का मायानगरी में आने का मूल मकसद ऐसा है कि मुंबई की फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश ले जाया जाए। हम महाराष्ट्र से कुछ भी ले जाने नहीं देंगे। किसी के बाप की हिम्मत नहीं है वो फिल्म सिटी ले जाए।’