शुभमन गिल को मिली टेस्ट टीम की कमान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

बीसीसीआइ बैठक
बैठक में शामिल बीसीसीआइ सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर के साथ चयन समिति के सदस्य।

आरयू वेब टीम। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया। 18 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

वहीं आइपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है। साथ ही करुण नायर को भी टीम में चुना गया है। जिनकी लम्बे समय बाद वापसी हुई है। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली, इसकी वजह उनकी फिटनेस बतायी गयी है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रेयस अय्यर इस टीम का पार्ट नहीं हैं,जबकि सरफराज खान को भी जगह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट कोच समेत तीन को किया बाहर

टीम सेलेक्शन के लिए बैठक मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) के हेडक्वार्टर में हुई। बैठक में बीसीसीआइ के सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सदस्य शामिल हुए। मीटिंग के बाद प्रेसवार्ता में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव सुंदर दास भी उपस्थित थे।

इंग्लैंड दौरे की 18 सदस्यीय इंडियन टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- चार अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच BCCI ने IPL के बाकी मैच किया स्थगित