SI रिक्रूटमेंट स्कैम मामले में CBI की यूपी समेत कई राज्‍यों में 33 जगहों पर छापेमारी

सीबीआइ की छोपमारी

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला मामले में सीबीआइ ने देशभर में 33 जगहों पर छापेमारी की। यह रेड जम्मू-कश्मीर एसएसबी के अध्यक्ष खालिद जहांगीर और कंट्रोलर अशोक कुमार समेत दूसरे आरोपितों के खिलाफ चल रही है।

सीबीआइ की रेड जम्मू में 14 जगहों पर, श्रीनगर में एक, हरियाणा में 13 और गांधी धाम गुजरात में एक, बैंगलोर एक और यूपी में एक जगहों की गई। गाजियाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में भी छापेमारी हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के कुछ अधिकारियों के यहां भी रेड पड़ी है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब एडुमैक्स कोचिंग के ज्यादातर अभ्यर्थियों ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा पास कर ली थी। परीक्षा 27 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी। इसमें 97000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट चार जून 2022 को घोषित किया गया था, जिसमें 1200 अभ्यर्थी पास हुए थे, पर परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- बिहार फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के चार बड़े नेताओं के ठिकानों पर CBI ने मारा ताबड़तोड़ छापा, भाजपा के इशारे पर काम करने का लगा आरोप

पिछले महीने भी पांच अगस्त को सीबीआई ने 30 जगहों पर छापेमारी की थी। जम्मू कश्मीर के 28 जगहों, श्रीनगर और बेंगलुरु में एक-एक ठिकानों पर रेड पड़ी थी। सीबीआइ ने जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 33 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिलें 2.82 करोड़ व सैकड़ों सोने के सिक्के, केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री पड़े हैं AAP के पीछे