SIR समीक्षा बैठक में CM योगी का अफसरों को निर्देश, हर बूथ पर दो टीमें बनाकर पात्र वोटर्स की करें पहचान

समीक्षा बैठक
मंत्रियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। गुरुवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआइआर  को लेकर चल रही कार्रवाई की पूरी समीक्षा की। योगी ने अधिकारियों के साथ ही भाजपा संगठन पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और पूरा ब्यौरा लिया। साथ ही निर्देश दिया कि काम में तेजी लाने और हर बूथ पर दो–दो टीमें बनाकर घर-घर संपर्क कर ऐसे पात्र मतदाताओं की पहचान करें, जिनका नाम किसी त्रुटि या लापरवाही से सूची में शामिल नहीं हो पाया है।

आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूट न जाए और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होना मजबूत और समावेशी लोकतंत्र की आधारशिला है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि चुनाव बूथ पर लड़ा जाता है, इसलिए बूथ प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ की टीम एक्टिवेट कर दीजिए, मतदाता सूची को छान लीजिए। अभी जितनी मेहनत कर लेंगे, चुनाव के समय उतनी कम मेहनत करनी पड़ेगी और हमारी जीत निश्चित होगी।

वहीं मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है कि समय रहते सभी त्रुटियों को ठीक किया जाए और मतदाता सूची को पूर्णत: सही और अद्यतन बनाया जाए। सीएम योगी ने एसआइआर अभियान के दौरान चार प्रमुख श्रेणियों अनमैपिंग, मृतक, अबसेंट (अनुपस्थित) और शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि हर बूथ पर दो–दो टीमें बनाकर घर-घर संपर्क कर ऐसे पात्र मतदाताओं की पहचान करें, जिनका नाम किसी त्रुटि या लापरवाही से सूची में शामिल नहीं हो पाया है। योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे सभी पात्र मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवाकर समय से बीएलओ को सौंपें, ताकि किसी का नाम छूटने न पाए। साथ ही कहा कि संगठनात्मक तालमेल, तकनीकी दक्षता, नियमित मॉनिटरिंग और सतत जनसंपर्क इस अभियान को सफल बनाने की कुंजी है. उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलए-1, बीएलए-2, बूथ प्रवासी और बूथ अध्यक्ष मिलकर रणनीति तैयार करें और प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का अभियान चलाएं।

यह भी पढ़ें- यूपी: विपक्षी दलों की मांग के बाद बढ़ी SIR की डेडलाइन, 15 दिनों का मिला समय

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि संपर्क, सत्यापन और सही सूचना के आदान-प्रदान से अभियान में पारदर्शिता, तीव्रता और प्रमाणिकता आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि “कार्य की प्रमाणिकता से ही हमारी दक्षता प्रमाणित होगी। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर जाकर घर-घर सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ये सुनिश्चित करें कि कौन-कौन एसआइआर फॉर्म जमा कर चुका है और किसने नहीं, ताकि अभियान का उद्देश्य पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता तक पहुंचना और उन्हें मतदाता सूची से जोड़ना भाजपा की संगठनात्मक शक्ति और जिम्मेदारी है, जिसे पूरी ईमानदारी से निभाया जाना चाहिए।

दरअसल सीएम योगी ने वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में वाराणसी कमिश्नरी के छह संगठनात्मक जिलों वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला, चंदौली, मछलीशहर, जौनपुर एवं गाजीपुर के विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष, जिलाप्रभारी, जिला प्रवासी तथा विधानसभा संयोजक संग मीटिंग की।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स-मोबाइल से दूर रहें युवा, खोखला कर देगा शरीर: CM योगी