आरयू वेब टीम।
काले धन के खिलाफ मुहीम के तहत नोट बंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने इस बात का सिग्नल शनिवार को दिया है। जापान यात्रा के दौरान ही पीएम ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं कि 30 दिसंबर के बाद काले धन के खिलाफ दूसरी कार्रवाई नहीं की जाएगी। बेहिसाब धन रखने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने ईमानदार लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें परेशानी नहीं झेलनी होगी, वह बेफ्रिक रहे। जपान में भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए बोले कि आप लोगों का सिर भी भारत के अच्छे कामों के चलते गर्व से उठ जाता होगा।
नोट पर प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि भारतीय इस फैसले की प्रशंसा करने के साथ ही उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। तकलीफों के बाद भी इस फैसले को स्वीकार कर देश के गरीबों ने अमीरी दिखाई है। इससे ईमानदार खुश हैं, जबकि बेईमान परेशान हैं। पहले गंगाजी में लोग एक रुपए भी नहीं डालते थे पर आज काला धन रखने वाले पांच सौ हजार के नोट बहा रहे हैं।