सोनिया गांधी व राहुल पर नई FIR के बाद कांग्रेस का हमला, EC पर भी साधा निशाना

नेशनल हेराल्ड
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम दिल्ली पुलिस की नई एफआइआर में आने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार और सरकारी एजेंसियों पर तीखा हमला बोला है। वरिष्ठ कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआइ और चुनाव आयोग जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल ‘लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म करने’ और विपक्ष को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।

 बताते चलें कि रविवार को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने के आरोप में नई एफआइआर दर्ज की है। इस पर केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह बिल्कुल साफ है कि ईडी और सीबीआइ जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कांग्रेस और विपक्ष को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है। वे चाहे जितने भी केस रजिस्टर करें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।’

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर संज्ञान का ऑर्डर टला, 16 दिसंबर के बाद होगी सुनवाई

वेणुगोपाल ने कहा कि पहले भी राहुल गांधी को एक केस के आधार पर लोकसभा से डिसक्वालिफाई किया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘ये केस हमें डरा नहीं सकते।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय लोकतंत्र एक गंभीर संकट से गुजर रहा है। देश भर में जिसने भी आजादी से सोचना शुरू किया है, वह यह साफ देख सकता है।’

चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप

वेणुगोपाल ने वोटर लिस्ट की ‘सफाई’ के लिए चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रोग्राम पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर का असली मकसद वोटर लिस्ट को साफ करना नहीं, बल्कि ‘वोटर के व्यवहार पर असर डालना’ और ‘वोटों को टारगेट करके डिलीट करना’ है। उन्होंने केरल में सत्तारूढ़ सीपीआइ (एम) पर भी इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करने और उन वोटों को हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया जिन्हें वे पसंद नहीं करते हैं।

धोखे से कब्जा किया गया

वहीं दिल्ली पुलिस की नई एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि आपराधिक साजिश के तहत नेशनल हेराल्ड अखबार की पेरेंट कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पर धोखे से कब्जा किया गया। एफआइआर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, सुनील भंडारी और एक अज्ञात व्यक्ति का नाम है। साथ ही, तीन कंपनियों, एजेएल, यंग इंडियन और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, को भी आरोपित बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी-राहुल समेत पांच नेताओं के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया नोटिस