आरयू वेब टीम। तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में निधन हो गया। 83 साल की उम्र में उन्होंने लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन से न सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई।
कोटा श्रीनिवास राव पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। आज तड़के चार बजे हैदराबाद स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है। दुखद बात ये है कि एक्टर ने दो दिन पहले ही अपना 83वां जन्मदिन मनाया था और अब उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अपने अभिनय कौशल और शानदार डायलॉग डिलीवरी से उन्होंने चार दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। विलेन की भूमिकाओं से मशहूर हुए साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास ने 700 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था।
कोटा श्रीनिवास राव ने साल 1978 में फिल्म प्रणम खरीदु से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले 40 सालों में उन्होंने 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। सिर्फ तेलुगु ही नहीं, उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा में भी कई यादगार किरदार निभाए। विशेष रूप से खलनायक और चरित्र भूमिकाओं में उनकी पकड़ और प्रस्तुति ने उन्हें आलोचकों और दर्शकों दोनों का प्रिय बना दिया। उनकी उपस्थिति किसी भी फिल्म में गहराई और गरिमा जोड़ती थी।
कोटा राव को 2015 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, जो उनके अद्वितीय अभिनय योगदान का प्रमाण है। वे रंगमंच के भी सशक्त कलाकार थे और अपने करियर के प्रारंभिक दौर में थिएटर से जुड़े रहे। अभिनय की उनकी शैली में स्पष्टता, प्रभाव और भावनात्मक गहराई का अद्भुत मेल देखा जाता था।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
अभिनय के साथ-साथ कोटा राव ने राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई। 1999 में वे भाजपा के टिकट पर विजयवाड़ा से विधायक निर्वाचित हुए थे। उनकी छवि एक जागरूक, समझदार और स्पष्ट विचारों वाले जनप्रतिनिधि की थी। राजनीति में उनका प्रवेश सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना से प्रेरित था, जो उनके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा थी।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस