आरयू ब्यूरो
लखनऊ। विधानसभा चुनावा जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने समीकरण फिट करना तेज कर दिया है। यहीं वजह है कि दो दिन मे दूसरी बार सपा ने अपने अन्य सात उम्मीदवारों के विधानसभा टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने आज अपने सात नए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
टिकट कटने वालें प्रत्याशियों में दो नाम ऐसे भी शामिल हैं, जिनको दो दिन पहले ही सपा ने अपना मजबूत उम्मीदवार बताकर उनका नाम घोषित किया था। शनिवार को विधानसभा संख्या 101 अमापुर से घोषित प्रत्याशी वीरेन्द्र सोलंकी का टिकट काटकर राहुल पाण्डेय को दिया जबकि विधानसभा संख्या 243 खागा के घोषित उम्मीदवार ओमप्रकाश गिहार की जगह आज विनोद पासी पर भरोसा जताया है।
राजा भईया के करीबी का भी कटा टिकट
दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भईया के करीबी माने जाने वाले मयंकेश्वर शरण का भी आज कट टिकट गया। श्री शरण के स्थान पर विधानसभा 178 तिलोई से जैनुल हसन पर अब भरोसा जताया गया है।
इन चार विधानसभाओं से भी घोषित हुए नए उम्मीदवार
विधानसभा 159 बिलग्राम मल्लावां से सुभाष पाल के स्थान पर अनीस मंसूरी, विधानसभा 184 जगदीशपुर से अजीत प्रसाद की जगह विमलेश सरोज, विधानसभा 219 माधवगढ़ से लाखन सिंह कुशवाहा के स्थान पर आरपी निरंजन व विधानसभा 220 कालपी से विष्णुपाल सिंह के स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अनूप कुमार सिंह को नया उम्मीदवार घोषित किया है।
फिर तेज होने लगी सपा कुनबे के मतभेद की सुगबुगाहट
दो प्रत्याशियों के नाम दो दिन में ही बदले जाने के बाद एक बार फिर सपा कुनबे में टिकट बंटवारें को लेकर मतभेद की सुगबुगाहट तेज हो गई है। नए उम्मीदवारों में प्रदेश अध्यक्ष के करीबियों को ज्यादा तरजीह देने की बात सामने आ रही।
सपा के प्रदेश कार्यलय में आज लोग चर्चा करते रहें कि रविवार को घोषित उम्मीदवार के टिकट दो दिन में कट सकते है तो आज मिले टिकटों के बारें में कुछ दिन बीत जाने के बाद ही स्थिति साफ होगी।