आरयू वेब टीम। चेन्नई एयरपोर्ट पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया। एयरपोर्ट पर उतरने से पहले टायर फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। गनीमत रही यात्री बाब-बाल बच गए और किसी को नुकसान नहीं हुआ। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और लैंडिंग के बाद वे सुरक्षित उतर गए।
जानकारी के अनुसार, जयपुर से उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट विमान SG9046 ने तड़के 4:55 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ समय बाद पायलट को फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी का पता लगाया और इस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। विमान का पहिया नंबर दो क्षतिग्रस्त था, जिसके कारण ये फैसला लिया गया।
सुबह 5:46 बजे विमान सुरक्षित रूप से रनवे-25 पर उतरा, जिससे यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। जबकि एयरपोर्ट प्रशासन ने सूचना के बाद सभी आपातकालीन व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी।
आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई, जिसमें पहिया नंबर-2 बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया। इसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर निकल आए थे, जिससे यह पता चला कि टायर पहले ही फट चुका था।
यह भी पढ़ें- अब इंडिगो की फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, हुई मौत
घटना के बाद विमानन अधिकारियों ने टायर फटने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम इस बात की समीक्षा कर रही है कि तकनीकी खामी, रखरखाव में चूक या किसी अन्य कारण से यह घटना हुई। यह घटना विमानन सुरक्षा के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को दर्शाती है और भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने पर जोर दिया जा सकता है।