बुल्ली बाई’ के बाद ‘सुल्ली डील्स’ पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्तार ओंकारेश्‍वर ने किया Twitter ग्रुप में साजिश रचने का खुलासा

सुल्ली डील्स

आरयू वेब टीम। बुल्ली बाई मामले में कार्रवाई शुरू होने के बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर से मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाली “सुल्ली डील्स” ऐप के निर्माता माने जाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि “सुल्ली डील्स” ऐप मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) के डीसीपी के. पी. एस. मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि “सुल्ली डील्स” बनाने वाला मास्टरमाइंड ओंकारेश्‍वर ठाकुर को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया। यह मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर बनाए गए ट्राड-ग्रुप का सदस्य था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपित ओंकारेश्वर ठाकुर (26) ने इंदौर में आइपीएस अकादमी से बीसीए किया है और वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि वह ट्विटर पर एक ग्रुप का सदस्य था और मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने का विचार वहां साझा किया गया था।

यह भी पढ़ें- महिलाओं की तस्वीरें आपत्तिजनक तरह से अपलोड कर बुल्ली बाई पर नीलामी लोगों का भड़का गुस्सा, केस दर्ज

अधिकारी ने कहा, “उन्होंने गिटहब पर कोड विकसित किया था। गिटहब की पहुंच समूह के सभी सदस्यों के पास थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप साझा किया था। मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें समूह के सदस्यों द्वारा अपलोड की गई थीं।”

किसने किया ओंकारेश्‍वर का ब्रेन वॉश, पुलिस ढूंढ रही जवाब

गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आखिर इतनी कम उम्र में ओंकारेश्‍वर के मन में मुस्लिम महिलाओं के प्रति इतनी नफरत कहां से आ गयी कि उसने अपना भविष्‍य दांव पर लगा दिया। पुलिस का यह भी अनुमान है कि 26 वर्षीय युवक जाति-धर्म के नाम पर उन्‍माद फैलाने वाले संगठनों के संपर्क में आ गया होगा, जिसके बाद इन संगठनों ने नफरत का जहर घोलने के लिए ओंकारेश्‍वर का ब्रेन वॉश कर दिया होगा। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई में जाने के लिए मनोवैज्ञानिकों से भी सहायता लेने पर विचार कर रही है, जिससे कि भविष्‍य में होने  वाली ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में आसानी हो।

बता दें कि “सुल्ली डील्स” मामले में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को मोबाइल एप्लिकेशन पर “नीलामी” के लिए लिस्टेड किया गया था, जिसमें बिना अनुमति के फोटो खींचे गए थे और छेड़छाड़ की गई थी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने PM मोदी से कहा, यौन हिंसा करने वालों पर एक्‍शन नहीं लेना दर्शाता है आपकी सरकार की महिला विरोधी विचारधारा