आरयू ब्यूरो, लखनऊ/उन्नाव। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उठ रहें सवालों के बीच सुल्तानपुर डकैती में शामिल एक और आरोपित अनुज प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया है। ये मुठभेड़ अचलगंज इलाके में अनुज और उसके साथी के साथ हुई।
पुलिस के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ ने डकैत को घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनुज को एसटीएफ की गोली सिर में लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बदमाश का साथी चकमा देकर फरार हो गया। घायल अनुज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप डकैती कांड के आरोपित मंगेश यादव को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि सुल्तानपुर डकैती में अमेठी का रहने वाला 25 साल का अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था। वह काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें- मंगेश यादव के मारे जाने पर सांसद चंद्रशेखर का बड़ा आरोप, ‘सरकारी हत्या का साधन बने एनकाउंटर
वहीं एसटीएफ को इनपुट मिला था कि अनुज उन्नाव के अचलगंज इलाके में छिपा है। इसके बाद सोमवार सुबह ही एसटीएफ लखनऊ के साथ थाना अचलगंज पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। अचलगंज इलाके के बेथर के पास पुलिस व एसटीफ ने अनुज व उसके एक साथी को घेर लिया। खुद को फंसता देख दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में अनुज एसटीएफ की गोली का शिकार गो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस अनुज को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि घटना स्थल से एक बाइक के अलावा दो पिस्टल, सात खोखे और तीन कारतूस भी बरामद किए गए। एक बैग भी मिला। इसमें चांदी के जेवर थे।