सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा की CBI जांच की निगरानी के लिए पूर्व कमिश्‍नर किया नियुक्त, तीन जजों की कमेटी भी बनाई

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। अब तक सैकड़ों जानें ले चुकी मणिपुर हिंसा को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने राहत और पुनर्वास के काम की देखरेख के लिए हाई कोर्ट के तीन पूर्व जजों की कमेटी बनाई है। साथ ही सीबीआइ जांच की निगरानी के लिए एक पूर्व अधिकारी नियुक्त किया है। सीजेआइ डीवाई चंद्रचूड़ ने आदेश दिया कि सीबीआइ जांच की निगरानी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर दत्तात्रेय पटसालगिकर करेंगे।

वहीं इस कमेटी में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद से रिटायर जस्टिस गीता मित्तल, जस्टिस आशा मेनन और जस्टिस शालिनी पनसाकर जोशी को शामिल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित यह कमेटी सीबीआई और पुलिस जांच से अलग मामलों को देखेगी। कमेटी महिलाओं से जुड़े अपराधों और अन्य मानवीय मामलों और सुविधाओं की निगरानी करेगी। इसके अलावा सीबीआई जांच की निगरानी के लिए एक पूर्व अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

इससे पहले सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम जमीनी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी शांति बहाली चाहते हैं। कोई भी छोटी चूक बहुत गहरा असर डाल सकती है। उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित छह जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शामिल करते हुए एसआइटी गठित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हैवानियत पर CJI की तल्‍ख टिप्‍पणी, राज्‍य के हालात पुलिस नियंत्रण के बाहर, DGP हों कोर्ट में पेश

अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इन एसआइटी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे। यह एसआईटी हिंसा की जांच करेगी। महिलाओं से संबंधित अपराधों की जांच के अधिकारियों वाली एसआइटी गठित की जाएगी। डीआईजी और डीजीपी स्तर के पुलिस अधिकारी इन एसआइटी के कामकाज की निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें- मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा 18 मई तक क्‍या कर रही थी पुलिस, क्‍यों नहीं हुई FIR