मणिपुर हिंसा: कुकी समुदाय के लोगों ने अमित शाह के घर के बाहर किया प्रदर्शन

कुकी समुदाय
गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करतीं महिलाएं।

आरयू वेब टीम। मणिपुर में जारी हिंसा के कारण बुधवार को कुकी समुदाय के लोगों ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में सेव कुकी लिव्स (कुकियों का जीवन बचाओ) लिखी हुई तख्तियां ले रखी थीं। आवास के बाहर कुकी समुदाय के लोगों ने काफी नारेबाजी भी की।

पुलिस की ओर से मीडिया को बताया गया कि गृहमंत्री प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। चार प्रदर्शनकारियों को ही गृह मंत्री के आवास के अंदर जाने दिया गया, जहां उन्होंने अमित शाह से मुलाकात कर बात की। इसके अलावा बाकी प्रदर्शनकारियों को जंतर-मंतर भेज दिया गया है। दरअसल मणिपुर हिंसा में अब तक करीब सौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं 310 से अधिक लोग घायल हैं। इसके अलावा 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत कैंपों में शरणार्थी हैं। लोगों ने जंगलों में भी शरण ली है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले छह जून की रात सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच गोलीबारी हो गई थी। सुगनू इलाके में हुई गोलीबारी में बीएसएफ जवान की जान चली गई थी। इसके अलावा असम राइफल्स के दो जवानों को भी गोलियां लगी थी। भारतीय सेना के स्पीयर कॉर्प्स ने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों की गोलीबारी का बेहतर जवाब दिया है। असम राइफल्स के जवानों को इलाज के लिए मंत्रीपखुरी भेजा गया है। इलाके में बाकी टीम फायरिंग में शामिल आरोपियों की सर्चिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने कहा, सब कंट्रोल में, किसी को नहीं छोड़ेंगे

बता दें कि पिछले दिनों काकचिंग के सेरोउ इलाके में दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। साथ ही काकचिंग जिले के ही सुगून में आक्रोशित ग्रामीणों ने यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के उग्रवादियों के खाली पड़े एक कैंप में आग के हवाले कर दिया था। इस कैंप में यूकेएलएफ के उग्रवादी सरकार के साथ शांति समझौते के बाद रुके हुए थे।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कर्फ्यू घोषित, सेना भी बुलाई गई वापस