आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने के अनुरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची। पार्टी पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इस महीने मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली के मेयर का चुनाव बाधित हो गया, क्योंकि कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
वहीं इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है। डॉ. शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट दी अपनी याचिका में दो मांगें रखी हैं। पहली- समयबद्ध तरीके से एमसीडी में सरकार बनाई जाए और कोर्ट जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी करवाए। वहीं, दूसरी मांग मनोनीत पार्षद यानी एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, लेकिन बीजेपी बेईमानी करके इनसे वोटिंग करवाना चाहती है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर भी केंद्र सरकार और प्रशासन को आदेश दे।
यह भी पढ़ें- AAP सरकार-LG विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सिर्फ संवैधानिक मुद्दों पर करेंगे सुनवाई
इससे पहले, ‘आप’ ने भाजपा पर सदन में हंगामे की पूर्व योजना बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि भाजपा पार्षद तख्तियों के साथ सदन के बीचोंबीच पहुंच गए थे। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक भी छह जनवरी को ‘आप’ और भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी। पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में ‘आप’ ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी. भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी।