अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर कर डाले 14 नक्सली

नक्सली मुठभेड़
फाइल फोटोे।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को सुकमा से 12 नक्सलियों के शव मिले हैं, जबकि बीजापुर से दो नक्सलियों के शव मिले हैं। इसमें हंगमा मदकाम की लाश भी मिली है। माओवादियों के पास से एक एसएलआर और एक 12 बोर का रायफल मिला है।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि बीजापुर जिले के गंगापल्ली गांव में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। माना जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पहली मुठभेड़ सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबल खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चला रहे थे।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किया दो नक्सली, हथियार बरामद

जैसे ही टीम जंगल से गुजरी, उन पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पलटवार किया और भीषण गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए लोगों में कोंटा क्षेत्र समिति के वरिष्ठ नक्सली नेता सचिन मंगडू भी शामिल है। हालांकि राहत की बात यह भी है नक्सलियों की ओर से की गयी भारी गोलीबारी के बाद भी किसी जवान के शहीद होने की जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो नक्सली, CRPF जवान भी शहीद