पाक ने किया LOC पर सीजफायर का उल्‍लंघन, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में ढेर किए दो पाकिस्तानी रेंजर्स

जवान शहीद
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए हैं, जबकि एक पोस्ट तबाह हुई है।

पाक सेना ने पलांवाला सेक्टर में उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए हैं और एक पोस्ट भी तबाह हुई है। दोनों के शव एलओसी पर पड़े हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के तंगधार और कंझालवान सेक्टर में आज यानी कि शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई है। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। वहीं दोपहर करीब दो बजकर पांच मिनट पाकिस्तानी सेना ने केरी सेक्टर में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

वहीं भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाक ने पलांवाला और तंगधार के बाद अब पीओके की नीलम घाटी से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।

बताते चलें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद सरहद पर लगातार अशांति रही है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जमकर सीजफायर तोड़ा है। यही नहीं, मौजूदा वर्ष में पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुणा अधिक सीजफायर तोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- JK: हिजबुल कमांडर सद्दाम और विवि प्रोफेसर समेत पांच आतंकी ढेर