आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की,जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के एक गांव से कुछ आतंकी देखे गए है और इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, आंतिकयों को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी गोली चलाई, जिसमें तीन आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सेना ने तीन आतंकियों को मार दिया है, ये सभी आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद
बता दें कि सेना के इस कदम के बाद भी आंतकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को बडगाम में आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट को गोली मार दी। अमरीन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। फायरिंग में अमरीन का दस साल का भतीजा भी घायल हुआ है, भतीजे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल थे, लेकिन आज कुपवाड़ा में जो तीन आतंकी मारे गए हैं, वो अमरीन को मारने वाले ही आतंकी थे, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।