आरयू वेब टीम। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया तंत्रों से इलाके में आतंकियों के होने की सुचना मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरन सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में दो आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
पाक ने पुंछ में की गोलीबारी
दूसरी ओर पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी पर अशांति फैलाने की कोशिश करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में भीषण गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से सुबह करीब दस बजे किरनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया।