आरयू वेब टीम। देश में कोरोना का बढ़ता प्रकोप लगातार लोगों की जानें ले रहा है। वहीं रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना से मौत हो गई है। इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से दी और शोक जताया।
केजरीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण से निधन हो गया। बेहद दुख है। सत्येंद्र जैन खुद 24 घंटे दिल्ली के लोगों के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।’
बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 412 व्यक्तियों की मौत हुई है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह एक नया रिकॉर्ड है। दिल्ली में इससे पहले एक दिन के अंदर इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत
वहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली से राज्यसभा सांसद नारायण दास गुप्ता की पत्नी का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। एनडी गुप्ता और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव थे। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था और दो दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट आई थी।