आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को वाराणसी पहुंचे। कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि दी। पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आप लोगों के साथ खड़ी है। यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वतंत्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही भाजपा का चेहरा है।
वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए स्वतंत्र देव सिंह बोले, कोरोना संकट के समय विपक्षी दल सिर्फ अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करते रहे, जिसके कारण समस्या और बढ़ गयी। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और मुख्यमंत्री योगी के मजबूत प्रबंधन से कोरोना पर नियंत्रण पाकर एक मिसाल कायम की।
यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकरियों को निर्देश, ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स के आश्रितों को तीन दिन में करें भुगतान
साथ ही कहा कि सबका साथ सबका विकास की मूल धारणा के साथ आगे बढ़ने वाली भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश का सबसे ज्यादा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है तथा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनमोल एवं अभिन्न अंग है।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने लोगों को याद करते हुए कहा कि कोरोना काल में दिवंगत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। इस संकट की घड़ी में पार्टी ने निर्णय लिया कि समाज के ऐसे दिवंगत लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मंत्री, सांसद, विधायक उनके घर जाएंगे और उनके परिजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।