स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश का पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, ‘ सिर्फ बात से नहीं भाजपा वालों को मन से भी बनना चाहिए स्वदेशी’

अखिलेश यादव
राष्ट्रीय ध्वज फहराने नेताओं के साथ जनेश्वर पार्क पहुंचे अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने कहा कि ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीता जा सकता और भारतीय सेना को मजबूत होना चाहिए। साथ ही कहा कि भाजपा के लोगों को 15 अगस्त को झूठ नहीं बोलना चाहिए, जो लोग केवल वाणी से स्वदेशी हैं, उन्हें मन से भी स्वदेशी बनना चाहिए।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से बोले प्रधानमंत्री मोदी, सुदर्शन चक्र करेगा देश की सीमाओं की रक्षा, RSS को भी किया नमन

दरअसल लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। सपा मुखिया ने कहा, “भाजपा के लोगों को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर झूठ नहीं बोलना चाहिए, ये दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए।”

हमारी सीमाएं होनी चाहिए सुरक्षित

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि,‘‘हमारी सीमाएं सुरक्षित होनी चाहिए, हमारी सेना मजबूत होनी चाहिए, और अग्निवीर जैसी योजनाएं बंद होनी चाहिए। नरेंद्र मोदी के विदेशी सामानों के इस्‍तेमाल करने को लेकर अखिलेश ने कहा हम ऐसे लोगों को भी देखते हैं, जो वाणी से स्वदेशी लगते हैं, लेकिन मन से विदेशी हैं। अगर कोई मन से विदेशी होगा, तो हमारा व्यापार कैसे बढ़ेगा? आज अमेरिका जैसा देश शुल्क लगाकर हमारे उद्योगपतियों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि भदोही जैसे जिले में हजारों करोड़ का व्यापार होता था, लेकिन वहां व्यापार काफी कम हो गया है।

चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे ज्यादा

सपा मुखिया ने कहा,‘‘और, चीन है हमारा पड़ोसी, जो समय-समय पर हमारी जमीन पर कब्जा करता है, हमारे पूरे बाजार पर कब्जा कर चुका है। आज चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे ज्यादा है, इसलिए जो लोग सिर्फ वाणी से स्वदेशी हैं, उन्हें मन से भी स्वदेशी बनना चाहिए।’’ साथ ही कहा कि इनिशिएटिव’ (जीटीआरआई) के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में भारत ने अमेरिका और नीदरलैंड जैसे 151 देशों के साथ व्यापार अधिशेष दर्ज किया है, जबकि चीन और रूस सहित 75 देशों के साथ व्यापार घाटा रहा है।

भारत का 151 देशों के साथ व्यापार अधिशेष रहा

जीटीआरआइ ने पहले एक रिपोर्ट में कहा था, ‘‘जनवरी से जून 2024 के बीच भारत का 151 देशों के साथ व्यापार अधिशेष रहा, जो उसके निर्यात का 55.8 प्रतिशत और आयात का 16.5 प्रतिशत था, यह कुल मिलाकर 72.1 अरब डॉलर था।’’ अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि माल एंव सेवा कर (जीएसटी), प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर जैसी डराने वाली संस्थाओं का जाल हमारे व्यापार को बढ़ने नहीं देगा, बल्कि उसे बंद कर देगा।

हम किसी की जान लेने के लिए नहीं करेंगे परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल

वहीं जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिराए जाने के बाद, जो परिणाम सामने आए, उसके बाद दुनिया ने मान लिया कि वह कभी परमाणु युद्ध नहीं करेगी। हम किसी की जान लेने के लिए परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। समाजवादी लोग और दुनिया के कई अन्य लोग युद्ध के खिलाफ हैं, लेकिन हमारी सेना मजबूत होनी चाहिए।’’ ‘‘जो लोग कह रहे हैं कि हमें परमाणु (जाहिर तौर पर परमाणु हथियारों की ओर इशारा करते हुए) से नहीं डरना चाहिए, उनसे मैं एक ही अनुरोध करूंगा कि हमारी सेना मज़बूत होनी चाहिए। हम ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीतने वाले। जब हम अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे तभी अपने पड़ोसियों का सामना कर पाएंगे।’’

यह भी पढ़ें- जयंती पर जनेश्‍वर मिश्र को याद कर बोले अखिलेश, समाजवादी सिद्धांतों से ही कम हो सकती है बेरोजगारी-महंगाई