आरयू वेब टीम। टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए नजर आ रही है। इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव आगामी भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव को टखने में चोट लग गई है और अब वह फरवरी 2024 तक भारतीय टीम से बाहर रहेंगे।
दरअसल भारतीय टीम अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज चोटिल होने के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सू्र्यकुमार यादव हैं। सूर्या का टखना मुड़ गया है और वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सकेंगे। सर्यकुमार का टखना 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मुड़ गया था और उन्होंने रिहैब के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी को रिपोर्ट किया है।
यह भी पढ़ें- #INDvsSA: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली लौटे भारत, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
ऐसे में अब सूर्या जनवरी में भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी टी20 मुकाबले हैं जो टीम इंडिया खेलेगी। वहीं 2024 में जून जुलाई के दौरान वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा।