आरयू वेब टीम। टी20 विश्व कप 2024 के विजयी अंत के साथ राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल भी यादगार अंदाज में समाप्त हुआ। इसके बाद बीसीसीआइ ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया है। गंभीर श्रीलंका दौरे पर शुक्रवार को अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे, वहीं इससे पहले बीसीसीआइ ने एक खास वीडियो शेयर किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। एक नई शुरुआत के लिए पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को एक खास मैसेज दिया है।
राहुल द्रविड़ अपने मैसेज की शुरुआत करते हुए कहते हैं, “हेल्लो गौतम, आपका हमारी दुनिया की सबसे रोमांचक जॉब में स्वागत है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में मुझे अपना कार्यकाल खत्म किए हुए तीन हफ्ते गुजर चुके हैं।” इसके आगे द्रविड़ ने बारबाडोस के फाइनल और मुंबई की विक्ट्री परेड का जिक्र किया और उसे ताउम्र याद रहने वाला लम्हा बताया।
द्रविड़ ने आगे कहा, “किसी भी चीज से ज्यादा मैं यादें और दोस्ती को संजो कर रखूंगा जो मैंने अपने टाइम में टीम के साथ बनाई। जैसे कि आपने इंडिया के कोच की जिम्मेदारी ली है, मैं आपके लिए भी यही कामना करता हूं।” द्रविड़ ने अपनी बात खत्म करते हुए टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात की और गौतम गंभीर को गुड लक बोला।
यह भी पढ़ें- BCCI ने किसी ऑस्ट्रेलियन को नहीं दिया कोच का ऑफर, जय शाह ने किया खंडन
उन्होंने कहा कि मैं ये आशा करता हूं कि प्रत्येक टीम में पूरी तरह से फिट खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। द्रविड़ का यह मैसेज सिर्फ एक विदाई नहीं, बल्कि मार्ग दर्शन भी था। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि इस काम के साथ बहुत ज्यादा उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। खिलाड़ियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों से मिलने वाले समर्थन के महत्व पर भी द्रविड़ ने बात की।
द्रविड़ ने गंभीर से चुनौतीपूर्ण समय में भी सकारात्मक रवैया बनाए रखने और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने वाले जुनून और समर्पण को याद रखने का आग्रह किया।