आरयू वेब टीम। ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर पैर में चोट की वजह से आइसीसी वर्ल्ड कप- 2019 से बाहर हो गए हैं। उन्हें नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी। चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई। अब बीसीसीआइ ने कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को उनके विकल्प के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।
इससे पहले शिखर धवन भी चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप बीच में ही छोड़कर लौट गए। स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं। प्रैक्टिस सीजन के दौरान चोटिल होने के बाद विजय शंकर को पिछले मैच में विश्राम दिया गया था। शंकर की जगह पर ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया था। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि शंकर की चोट अधिक गंभीर नहीं है और वह टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अब स्पष्ट कर दिया गया है कि इस वर्ल्ड कप में चोट के कारण इस ऑलराउंडर का सफर खत्म हो गया है।
मालूम हो कि विजय शंकर ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 58 रन बनाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर 29 रन था। शंकर ने तीन मैचों में सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी भी की है। इसमें उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट निकाले थे। वहीं शिखर धवन अंगूठे के फ्रैक्चर के कारण पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण दो मैचों से बाहर हैं।