आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला आज यानी 23 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम खेला गया। यह ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला था। इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
टीम इंडिया को स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 242 रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 31 रन के स्कोर पर टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उपकप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन तक लेकर गए।
टीम इंडिया ने महज 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद सौ रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस धुआंधार पारी के दौरान विराट कोहली ने 111 गेंदों पर सात चौके लगाए। विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए।
वहीं, पाकिस्तान की टीम को दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। शाहीन अफरीदी के अलावा खुशदिल शाह और अबरार अहमद ने एक-एक विकेट लिया। टीम इंडिया का अगला मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
दरअसल दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच था। इस महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 47 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए।
यह भी पढ़ें- ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 241 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रनों की शानदार पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के दौरान सऊद शकील ने 76 गेंदों पर पांच चौके लगाए। सऊद शकील के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए।
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान की बैटिंग: 241/10, 49.4 ओवर ( इमाम-उल-हक दस रन, बाबर आजम 23 रन, सऊद शकील 62 रन, मोहम्मद रिजवान 46 रन, सलमान आगा 19 रन, तैय्यब ताहिर चार रन, खुशदिल शाह 38 रन, शाहीन अफरीदी 0 रन, नसीम शाह 14 रन, हारिस रऊफ आठ रन, अबरार अहमद नाबाद 0 रन)
टीम इंडिया की बाॅलिंग: ( हार्दिक पांड्या दो विकेट, अक्षर पटेल एक विकेट, रवींद्र जडेजा एक विकेट, कुलदीप यादव तीन विकेट और हर्षित राणा एक विकेट)
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
टीम इंडिया की बैटिंग: 244/4, 42.3 ओवर (रोहित शर्मा 16 रन, शुभमन गिल 46 रन, विराट कोहली नाबाद 100 रन, श्रेयस अय्यर 56 रन, हार्दिक पांड्या आठ रन और अक्षर पटेल नाबाद तीन रन)
पाकिस्तान की गेंदबाजी: (शाहीन अफरीदी दो विकेट, अबरार अहमद एक विकेट और खुशदिल शाह एक विकेट)