तीन अक्टूबर तक लखनऊ समेत UP के अन्य हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

लखनऊ में भारी बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बारिश के बाद भी कई इलाकों में गर्मी और उमस जैसी स्थित ने लोगों को परेशान कर रखा है। जिनमें हरदोई, लखनऊ, लखीमपुर व सीतापुर समेत अन्‍य क्षेत्रों में तेज धूप देखने को मिल रही है। साथ ही आसमान में बादलों के छाए रहने की वजह से गर्मी और हल्की उमस का भी एहसास हो रहा। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले तीन अक्टूबर तक लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने का अंदेशा जताया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि बुधवार को चक्रवातीय दबाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके कारण परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं। इस कारण मानसून राजधानी में एक सप्ताह से ज्यादा ठहर सकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-कानपुर समेत 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड, बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। झारखंड से टर्फ लाइन गुजर रहा है, जिसका असर भी दिख रहा है। 29 सितंबर तक उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे इलाकों में एक और साइक्लोन बनने की संभावना है। इसके असर से उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा।

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

आने वाले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया, यूपी के लगभग 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र में बारिश की संभावना,मिर्जापुर,चंदौली, वाराणसी में बारिश की संभावना है। साथ ही संत रविदास नगर, जौनपुर में बारिश की संभावना,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर में भी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
28- सितंबर 25.9 34.9 आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या आंधी की संभावना है।
29- सितंबर 25.6 33.5 आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या आंधी की संभावना है।
30- सितंबर 26.1 33.4 हल्की बारिश या आंधी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे।
1- अक्टूबर 25.1 33.9 हल्की बारिश या आंधी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे।
2- अक्टूबर 25.0 31.2 मध्यम बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना।
3- अक्टूबर 22.4 30.8 मध्यम बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना।

यह भी पढ़ें- तीन दिनों में लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों मे होगी बारिश, IMD का अलर्ट