बारिश के बीच लखनऊ के खुले नाले में गिरा युवक बहा, नगर निगम के खिलाफ जनता में रोष

नाले में बहा युवक
युवक को तलाशती रेस्क्यू टीम।

आरयू ब्यूरो, ,लखनऊ। लखनऊ में शनिवार को हुई मूसलधार बारिश के बीच एक हादसा हो गया है। ठाकुरगंज क्षेत्र के मंजू टंडन ढाल के पास नगर निगम की लापरवाही के चलते खुले नाले में गिरकर बह गया है। युवक के मदद की गुहार सुनकर जबतक लोग वहां पहुंचे तब तक तेज बहाव के कारण युवक संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते पानी में लापता हो गया। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुट गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक नाले में बह जाने वाले युवक का नाम सुरेश बताया जा रहा है। युवक के परिवारवालों का कहना है कि शनिवार की सुबह सात बजे के करीब सुरेश काम पर जा रहे थे। बारिश के चलते नाले के आस-पास पानी भरा था। राधा ग्राम चौराहा के पास नाले का स्लैब टूटा हुआ था। यहीं पर सुरेश का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गए। पल भर में वह आंखों से ओझल हो गए। सुरेश के बह जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्षेत्र में जलभराव इतना अधिक था कि नाला और सड़क के बीच फर्क कर पाना मुश्किल हो गया था। हादसे की सूचना मिलते ही नगर निगम जोन-6 की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। नाले की सफाई कर रहे कर्मचारी और स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास दस फीट धंसी सड़क, PWD ने कराई बैरिकेडिंग

वहीं दूसरी ओर, युवक के परिजन सदमे में हैं और रो-रो कर बुरा हाल है। परिवारवालों का कहना है कि अगर इलाके में जल निकासी की समुचित व्यवस्था होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाते।

आस-पास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई। सूचना पर पहुंची लखनऊ नगर निगम की टीमें युवक की तलाश में जुट गईं। मौके पर नगर आयुक्त और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हैं। वहां जुटे लोग युवक के बह जाने को लेकर नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी टूटा स्लैब ठीक नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- बारिश के बाद विकासनगर में फिर धंसी सड़क, देखते ही देखते हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा