IT चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, युवती की मौत, दूसरी घायल

दर्दनाक‍ सड़क हादसा
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महानगर इलाके में सोमवार को राम कृष्ण मठ के पास तेज रफ्तार कार ने बैंककर्मी युवती को कुचल दिया। जिसे देख भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल एक अन्‍य युवती का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर अस्‍पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर की रहने वाली कशिश सोनी (25) आरबीएल बैंक की अलीगंज शाखा में सहायक बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। वह लखनऊ के बी-ब्लॉक इंदिरा नगर में किराए के मकान में रहती थी। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे कशिश सहकर्मी प्रियदर्शिनी कॉलोनी की प्रिया शर्मा के साथ ऑफिस के काम से स्कूटी से जा रही थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में रोडवेज बस ने फिर ली मासूम की जान, बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही फौजी की पत्‍नी व बेटी भी गंभीर रूप से घायल

जैसे ही वह विवेकानंद पुल से उतरकर निरालानगर स्थित रामकृष्ण मठ की तरफ मुड़ी तभी सामने से आई कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार दोनों युवतियां सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद चालक महिला कार रोकने के बजाय रफ्तार और बढ़ा दी और कशिश को रौंदते हुए आगे निकल गई। राहगीरों ने दोनों युवतियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कशिश को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रिया का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि कार भाषा विद्यालय की प्रोफेसर जैनब खान चला रही थीं। महिला चालक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से घर जा रहे स्‍कूटी सवार पति-पत्‍नी व बेटी की डीसीएम की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम