यूपी: गलत दिशा से आयी पिकअप ने सड़क किनारे बैठे नौ ग्रामीणें को रौंदा, पांच की मौत

गलत दिशा
हादसे के बाद विलाप करते परिजन।

आरयू वेब टीम। यूपी में तेज रफ्तार ने आज एक बार फिर लोगों की जिंदगी लील ली है। संभल जिले के मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग पर सड़क किनारे बैठे एक गांव के नौ लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। इस बीच सूचना पाकर घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों अस्पताल पहुंचाया। एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पक्के की मढैया के ग्रामीण सुबह खेतों में घूमने व शौच करने के बाद गांव की ही निकट बुलंदशहर−मुरादाबाद को जोड़ने वाले अनूपशहर-संभल मार्ग पर बैठ गए थे। तभी करीब 6:30 बजे संभल की तरफ से जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया और हादसे के बाद वाहन भी एक पेड़ से टकरा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कि पिकअप चालक ने गलत साइड से आकर लोगों को कुचला है।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेस बस ने मारी पिकअप को टक्‍कर, महिला व मासूमों समेत 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल

हादसे में ओमपाल, पूरन सिंह, धारामल, जमना और लीलाधर की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहें हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वाहन अलीगढ़ का बताया जा रहा है।

इसके अलावा निरंजन पुत्र पन्नालाल और उनका छह माह का बेटा अवधेश, जमुना सिंह पुत्र भायसिंह और उनके छोटे भाई गंगा प्रसाद हादसे में घायल हुए हैा। सभी घायलों को रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से जिला अस्‍पताल के लिए रेफर किया गया है।

वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जहां ग्रामीण भी पहुंचे। इस संबंध में रजपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि हादसे में कुल पांच लोगों की मृत्यु हुई है, बाकी लोगों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: तेज रफ्तार ट्रक-DCM में भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर समेत तीन की मौत