आरयू ब्यूरो, लखनऊ। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ये मुलाकात लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई। विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पिछले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर आई है। एक्टर लगातार फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।
इस मुलाकात के बाद योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर विक्रांत के साथ मुलाकात वाली एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में कहा है, “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की।”
वहीं विक्रांत ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यही तस्वीर साझा की और फिल्म के बारे में उनके दयालु शब्दों के लिए यूपी सीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का अवसर मिला। उनकी सराहना ने पूरी टीम को प्रेरित किया है। इस सम्मान और स्नेह के लिए दिल से धन्यवाद।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा करते हुए इसे 2002 के गोधरा ट्रेन कोच-जलाने की घटना पर एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया। उन्होंने टिप्पणी की कि “सच्चाई” को सामने आते देखना अच्छा है। प्रधानमंत्री एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक उपयोगकर्ता द्वारा की गई पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसने फिल्म की प्रशंसा की और उन्हें फिल्म के ट्रेलर के वीडियो के साथ टैग किया।
यह भी पढ़ें- अपनी 100वीं फिल्म भैया जी का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे मनोज बाजपेयी
दूसरी तरफ ’12वीं फेल’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी लगातार ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। रिलीज के बाद दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला। इससे पहले ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तारीफ कर चुके हैं। ’12वीं फेल’ के बाद विक्रांत मैसी के फैंस को उनकी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बेसब्री से इंतजार था।