आरयू ब्यूरो
लखनऊ। लगातार कानून-व्यवस्था पर विरोधियों के हमले झेल रही समाजवादी पार्टी का धैर्य आज जवाब दे गया। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में भाजपा के साथ ही बसपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है।
ये अब स्वार्थ के लिए अपराध के गलत आंकड़े पेश कर उत्तर प्रदेश की छवि खराब करना चाहते है। प्रदेश में अराजकता कायम का नारा लगाने वाले अराजकता शब्द का अर्थ तक नहीं जानते।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नफरत की राजनीत करते और अब हवाई भाषणबाजी से जनता को वरगलाकर चुनाव प्रभावित करना चाहते है। प्रधानमंत्री ने अपनी जनसभाओं में लोकतांत्रिक मर्यादाएं ताक पर रख दी है। अपराध के संबंध में जिस तरह के वह आंकड़े पेश कर रहे उससे लगता है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यूपी में अपराध की बात करने वाले मोदी जी अपने अधीनस्थ दिल्ली का रिकार्ड देख लें। दिल्ली पुलिस ने माना है कि वहां हर घंटे महिला के साथ अपराध की घटना होती है। प्रत्येक घंटे चोरी की 18 घटनाएं दर्ज हुई है। नेशनल क्राइम रेकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार मोदी सरकार बनने के बाद 2015 में देश में किसानों की आत्महत्याओं में 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
मोदी जी अब कह रहे कि यूपी में दिन में भी रेप हो रहे यह बात सरासर गलत है। प्रधानमंत्री यह नहीं बताते कि भाजपा सरकार आने के बाद मध्य प्रदेश, महराष्ट्र, राजस्थान, मुम्बई में महिलाओं से अपराध के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है।
सपा सरकार में भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया
मुख्य प्रवक्ता ने दावा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में भ्रष्टाचार का कोई मामला समाने नहीं आया, जबकि मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला सुर्खियों में है। इसमें अब तक 40 से ज्यादा लोगो की हत्याएं हो चुकी हैं। भाजपा के मंत्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी को जेल जाना पड़ा। आरएसएस के कई नेता भी घेरे में है। सुप्रीमकोर्ट ने 634 मेडिकल छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया है।
बसपा शासनकाल में जमकर हुआ घोटाला
राजेन्द्र चौधरी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा अध्यक्ष को यह खुशफहमी है कि सपा को उसके लोग ही चुनाव हराएंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बसपा राज में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी होती तो जनता उन्हें क्यों सत्ता से बाहर करती।
आज भी लोग भूले नहीं हैं कि बसपा के राज में बहू- बेटियों की इज्जत थानों में भी सुरक्षित नहीं थी। उसके मंत्री-विधायक लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार के आरोपों में जेल जा चुके हैं। बसपा शासनकाल में पत्थर और हेल्थ जैसे घोटाले जमकर हुए। इसके साथ ही जन्मदिन के चंदे की जबरन वसूली में इंजीनियर की हत्या तक हो चुकी है। इस दौरान प्रेसवार्ता में मनोज राय ‘धूपचंडी’ जूही सिंह समेत अन्य वक्ता भी मौजूद रहे।