आरयू वेब टीम। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या के बाद जहां देश में भर में गम व गुस्सा है और सुरक्षा एजेंसियों के चौकन्ना होने की बात कही जा रही। वहीं इस माहौल में भी भारत के होटल व एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में रविवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल मिलने से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने मोर्चा संभाल लिया। सभी टर्मिनलों की गहनता जांच कर यात्रियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
वहीं एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी ने बयान जारी कर बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलते ही बम निरोधक दस्ते को सक्रिय कर दिया गया। टर्मिनल के अंदर और बाहर हर कोना छाना जा रहा है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें- अब क्लार्क अवध समेत लखनऊ के दस होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मांगे 55 हजार डॉलर
ये धमकी ऐसे समय आई है जब तिरुवनंतपुरम शहर के कई होटलों को भी शनिवार को इसी तरह के बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे। हिल्टन होटल समेत कई प्रमुख होटलों में बम स्क्वॉड ने तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि, उस समय कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई थी और धमकियों को फर्जी करार दिया गया था।
कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि भले ही अभी तक किसी बम का पता नहीं चला है, लेकिन धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अधिकारी ने कहा कि ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे किसका हाथ है, इसकी सक्रियता से जांच हो रही है। साइबर सेल की टीमें भी ईमेल ट्रेस करने में लगी हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। जांच एजेंसियां हर संभव कदम उठा रही हैं ताकि किसी भी प्रकार के खतरे को समय रहते रोका जा सके। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट और शहर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।