आरयू ब्यूरो, वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के प्रति चरम पर पहुंची युवाओं की दीवानगी ने शुक्रवार को वाराणसी के रामनगर में पांच किशोरों की जान ले ली। घटना के समय किशोर अपने साथियों के साथ रामनगर इलाके की गंगा नदी में नहाते समय टिकटॉक वीडियो बना रहे थे। एक ही मोहल्ले के पांच किाशोरों की मौत से रामनगर इलाके में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की सहायता से बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में 9वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड के पीछे मोमो चैलेंज की चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के वारीगढ़ही निवासी मुमताज का बेटा फरदीन (14), इकबाल का बेटा सैफ (15), तौसीफ का पुत्र रफीक (19), शाहिद का बेटा रिजवान (15) व गुड्डू का 14 वर्षीय बेटा साकिब आज सुबह रविदास पार्क और रामनगर के सिपहिया घाट के बीच गंगा में उभरे रेत के टीले पर खेलने के मूड में पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी
इस बीच गंगा किनारे बैठे दो किशोर साथियों का टिकटॉक पर वीडियो बनाने लगे, जबकि फरदीन, सैफ, रफीक, रिजवान व साकिब टीले से पानी में उतरकर नहाने लगे। इस दौरान पैर फिसलने के चलते एक किशोर गहरे पानी में जाकर डूबने लगा तो, बाकि उसको बचाने की कोशिश में लग गए, हालांकि तैरना नहीं आने के चलते पांचों डूबने लगे।
यह भी पढ़ें- ब्लू व्हेल ने फिर ली छात्र की जान, सुसाइड नोट पढ़कर उड़ गए परिजनों के होश
यह देख किनारे बैठे साथी किशोरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुन पास में ही मौजूद मल्लाह नावों से किशोरों को बचाने के लिए पहुंचें, हालांकि तब तक पांचों ही किशोर गंगा में डूब चुके थे।
यह भी पढ़ें- पबजी खेलने से रोकने पर हैवान बने 21 साल के बेटे ने पिता का सिर धड़ से काटकर किया अलग
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से किशोरों की तलाश शुरू की। करीब दो घंटें की मशक्कत के बाद पांचों किशोरों को अचेत अवस्था में पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एक ही मोहल्ले के पांच युवाओं की मौत से कोहराम मच गया। वरीगढ़ही से गंगा घाट व अस्पताल तक हादसे में जान गंवाने वाले किशोरों के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन था।