आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल जानने शनिवार को एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी अपने टीम के साथ बसंतकुंज पहुंचे। पीएमएवाई के साथ ही उपाध्यक्ष ने आसपास की सड़कों, पार्क व नालियों के कामों के कामों का भी निरीक्षण किया। सचिव पवन गंगवार व इंजीनियरों की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने व समय से काम पूरा करने का वीसी ने निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए इंजीनियरों की भी जिम्मेदारी तय कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे इसपर विशेष ध्यान देने का कहा।
यह भी पढ़ें- सृष्टि अपार्टमेंट के निरीक्षण में ढेरों गड़बड़ी मिलने से नाराज एलडीए वीसी ने इंजीनियरों से लेकर चार बड़े ठेकेदारों तक पर गिरा दी गाज, मचा हड़कंप
मजदूरों की संख्या बढ़ा जल्द पूरा कराएं निर्माण
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहें जोन सात के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बसंतकुंज योजना में 2256 प्रधानमंत्री आवास बनने हैं, जिनमें से अधिकतर का काम पूरा हो चुका है। यहां निरीक्षण करने पहुंचे उपाध्यक्ष व सचिव ने साइट मैप देखने के बाद अलग-अलग ब्लॉक में जाकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि मेसर्स प्रताप हाइट्स को 1200 आवास बनाने का ठेका मिला है, जिनमें से अभी 90 भवनों का कार्य शेष है। इस पर उपाध्यक्ष ने फर्म के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर बाकी मकानों का भी निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराएं।
यह भी पढ़ें- LDA के वित्त नियंत्रक पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, ठेकेदार ने की शिकायत, घूस नहीं मिलने पर FC ने रोका प्रधानमंत्री आवास का भुगतान, सात महीने से काम बंद
इसके अलावा वीसी को निरीक्षण में सड़क, नाली व पार्क का काम भी अधूरा मिला। वीसी ने संबंधित फर्म शिवम लाइट हाउस के प्रतिनिधि को 15 दिनों में तीनों कामों को पूरा कराने के साथ ही पौधारोपड़ भी कराने के निर्देश दिए।
बाउंड्रीवाल तिरछी व फीनिशिंग सही नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
वहीं वीसी के निरीक्षण में कई जगाहों पर बाउंड्रीवाल तिरछी व फीनिशिंग सही नहीं मिलने पर इंद्रमणि त्रिपाठी ने नाराजगी जताई। साथ ही चाहरदीवारी का काम कराने वाली एस.बी.एस फर्म के प्रतिनिधि को जल्द से जल्द कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- जनता के इन कामों में लापरवाही बरतने वाले अपने ही अफसर-कर्मियों से LDA वसूलेगा जुर्माना, VC ने चेतावनी के साथ दिया हफ्तेभर का टाइम
निरीक्षण के दौरान वीसी ने अवर अभियंताओं के साथ ही सुपरवाइजरों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए सभी कामों को समय सीमा के अंदर पूरा कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एक्सईएन संजीव गुप्ता, सहायक अभियंता राजकुमार वर्मा, विशाल यादव एवं राज कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।