आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के निकट भीड़-भाड़ वाले एक बाजार में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ, जिसमें 11 लोग घायल हुए है। धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबल और चिकित्सा दलों ने घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को इलाज के लिए एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी सुरक्षा वाले टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग डरे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने और आतंकवादियों की तलाश के लिए खोजबीन अभियान शुरू करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हुआ यह हमला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को ढ़ेर किए जाने के एक दिन बाद हुआ है। सुरक्षाबलों ने बीते दिन श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर को एक ऑपरेशन में मार गिराया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर की गोलीबारी
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस हमले को बेहद परेशान करने वाला बताया है। साथ ही कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की सुर्खियां छाई हुई हैं। श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है।
निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।’