आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं साथ बैठी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। भीड़ जुटते देख ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।
इंटौजा इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार को सीतापुर की रहने वाले अनूप की पत्नी प्रिया (32) स्कूटी से आठ साल के बेटे और बहन के साथ लखनऊ शादी की खरीदारी करने आ रही थी। रविवार को उसकी बहन की बरीक्षा थी। इटौंजा में टोल के पास उलटी दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत बता दिया।
वहीं साथ बैठी बहन माही (30) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरदोई बघौली काईमऊ के रहने वाले अनूप द्विवेदी पत्नी प्रिया, बेटे अंजनी व आदि उर्फ रुद्राक्ष के साथ लखनऊ के तोपखाना बालागंज में रहते थे। भाई पवन ने बताया कि शुक्रवार को भाभी प्रिया भतीजों के साथ अपने मायके सीतापुर के कमलापुर गई थी। जहां उनकी छोटी बहन माही का जन्म दिन था, जहां से माही की शादी की खरीदारी के लिए घर से स्कूटी से निकली थी।
सीतापुर नेवादा के पास उल्टी दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चला रही भाभी व बीच में बैठे भतीजे की मौके पर मौत हो गई। वहीं माही गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही वैन को टैंकर ने मारी टक्कर, महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत, तीन घाय
स्कूटी बीच से टूट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक टोल के पास से कोई कट न होने के चलते वाहन चालक लंबी दूरी से बचने के लिए उल्टी दिशा में चलते हैं। जो दुर्घटना का कारण बनते हैं। शनिवार को भी दुर्घटना की मुख्य वजह ट्रैक्टर के उल्टी दिशा में आना व तेज रफ्तार रही। जिसके चलते वह ब्रेक नहीं लगा सका और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी बीच से टूट गई। वहीं स्कूटी चला रही महिला के हेलमेट लगाने के बाद भी सिर क्षतविक्षत हो गया।