पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

लगेज बोगी
लगेज बोगी से उठता धुंआ।

आरयू वेब टीम। आनंद विहार से पूर्णिया जा रही पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी से गुरुवार को अचानक धुआं निकलने लगा। जिसका पता चलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद गाजियाबाद के पास पहुंचते ही ट्रेन को रोक दिया गया और इसकी सूचना विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी से अचानक धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते धुंआ तेजी बोगी में फैला तो यात्रियों को इसकी खबर लगी। धुआं देखकर ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि धुआं देखते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया और प्रभावित लगेज बोगी को अलग कर दिया गया। अग्निशमन कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लगेज बोगी में सामान के कारण आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई से नुकसान सीमित रहा। यात्रियों में शुरूआती घबराहट देखी गई, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई भी यात्री इस घटना में घायल नहीं हुआ। वहीं, लोगों ने बताया कि धुआं देखकर अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन रेलवे स्टाफ ने स्थिति को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें- बालासोर में हुआ फिर हुई ट्रेन दुर्घटना, बिजली के खंभे से टकराई चेन्‍नई एक्‍सप्रेस, यात्रियों में दहशत

अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने का सही कारण पता चल सके। शॉर्ट सर्किट की बात सामने आने के बाद बिजली तंत्र की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सहयोग करें। घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों को सुचारू रूप से आने-जाने में मदद के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में शंटिंग के दौरान पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे हुए बपटरी, मचा हड़कंप