महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवेलर डंपर से टकराई, चालक समेत चार की मौत, नौ की हालत गंभीर

ट्रैवेलर की टक्कर
टक्‍कर के बाद ट्रैवेलर के उड़े परखच्‍चे।

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। दिल्ली के उत्तम नगर से कुंभ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही ट्रैवेल कानपुर प्रयागराज हाईवे पर गिट्टी भरे डंपर में पीछे से जा टकराई। हादसे में ट्रैवलर चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए, जिनमें नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधिकगार मोड़ के पास तड़के 4:00 बजे हुआ। जिसमें दिल्ली के मोहन गार्डन से ट्रैवलर बस में सवार होकर 21 लोगों का दल मंगलवार रात प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुआ था। तभी कानपुर- प्रयागराज हाइवे पर फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में आगे चल रहे डंपर में जाकर तेज रफ्तार ट्रैवेलर टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रैवेलर का अगला हिस्सा डंपर में ही फंस गया और डंपर करीब दो किलोमीटर तक ट्रैवेलर को खींचता चला गया।

हादसे में ट्रैवेलर चालक समेत तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें ट्रैवेलर चालक विवेक (26), दिगम्बर झा (70) पुत्र जटेश्वर झा, प्रेमकुमार झा (55) पुत्र ठाकुर झा शामिल हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से 13 घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल विमल चंद्र (50) पुत्र श्याम चन्द्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान विमल चंद्र ने भी दम तोड़ दिया।

वहीं 13 घायलों में से नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनकी पहचान सतीश मिश्रा (50) पुत्र चंद्रकांत, बीना देवी (43) पत्नी प्रेम, जय राम झा (55) पुत्र बुद्धि लाल झा, बंदना झा (45) पत्नी अनूप झा, जय लक्ष्मी देवी (65) पत्नी विष्णु कांत, मनोरमा झा (45), नीरा झा (55) पत्नी जयनायक, अनूप झा (45) पुत्र विष्णु कांत और रुक्मणी पत्नी दमन चौधरी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग, 18 टेंट जलकर राख, सिलेंडर के धमाकों से सहमे श्रद्धालु

पुलिस ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैवेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और गेट लॉक हो गए थे। ऐसे में ट्रैवेलर में फंसे घायलों और मृतकों के शवों को बाहर निकाले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर एम्बुलेंस 108, कल्याणपुर थाना पुलिस, पीआरबी पुलिस और गोपालगंज एम्बुलेंस अभी भी राहत कार्य में जुटी। ट्रैवेलर को जब्त कर थाने पहुंचा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP: महाकुंभ से घर लौट रहे परिवार की बोलेरो की ट्रेलर से भिड़ंत, पति-पत्नी समेत चार की मौत, सात घायल